27 दिसंबर 2024 - 13:08
  सीतापुर में मदरसे पर चला बुलडोज़र, बीजेपी की शिकायत पर SDM ने उठाया कदम

बीजेपी की शिकायत पर SDM ने कठोर कदम उठाते हुए बुलडोज़र चलवा दिया।

सीतापुर मे 40 साल पुराने एक मदरेसे पर बीजेपी की  शिकायत पर SDM ने कठोर कदम उठाते हुए बुलडोज़र चलवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बार फिर मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। एसडीएम शिखा शुक्ला के आदेश पर मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।  यह कार्रवाई बीजेपी नेता और सेक्टर प्रभारी आशीष चौधरी की शिकायत के बाद की गई। 

आशीष चौधरी ने कुछ सप्ताह पहले एसडीएम महमूदाबाद को ज्ञापन देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। इसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच की और बुलडोजर से मदरसे को ध्वस्त करा दिया।